कीवी सस्ते में सिमटे, बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

क्राइस्टचर्च, 1 मार्च (एजेंसी)
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं।

भारत की कुल बढ़त 97 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को काफी मूव कराया और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार मुसीबत में डालकर रखा। टिम साउथी, नील वैगनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हेगले ओवल में दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 262 रन पर 16 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड ने अपने सभी 10 जबकि भारत ने 6 विकेट गंवाए। इससे पहले शमी, बुमराह और रविंद्र जडेजा की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टाम लैथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि काइल जेमीसन ने 49 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। बोल्ट ने पारी के दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल को पगबाधा कर दिया। पृथ्वी शाॅ भी 14 रन बनाने के बाद साउथी की बाउंसर पर स्लिप में लैथम को आसान कैच दे बैठे।

क्राइस्टचर्च में रविवार को भारत के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज काएल जेमिसन (मध्य) और नेल वेगनार (दायें) ने भारतीय गेंदबाजों को खासा थका दिया। मोहम्मद शमी गेंदबाजी के दौरान गेंद पकड़ने के चक्कर में गिर गये।

कप्तान विराट कोहली एक बार फिर लय में नहीं दिखे। उन्होंने साउथी पर चौके से खाता खोलने के बाद जेमीसन पर 2 चौके मारे लेकिन ग्रैंडहोम की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे ने इसके बाद कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। रहाणे हालांकि दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ल वैगनर की गेंद पर ग्रैंडहोम ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपका दिया। रहाणे हालांकि क्रीज पर बिलकुल भी सहज नहीं दिखे और वैगनर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। पुजारा भी इसके बाद बोल्ट की तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि इस तेज गेंदबाज ने रात्रि प्रहरी उमेश यादव को भी बोल्ड किया। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 177 रन कर दिया था और टीम पहली पारी में ठोस बढ़त लेने के करीब थी लेकिन जेमीसन और वैगनर (21) ने नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़कर मेहमान टीम के इरादों पर पारी फेर दिया। जडेजा ने चाय से ठीक पहले डीप मिडविकेट वैगनर का शानदार कैच लपकते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। पहले सत्र की तरह दूसरे सत्र में भी भारत ने 5 विकेट चटकाए। बुमराह ने लंच के बाद बीजे वाटलिंग और टिम साउथी को जल्दी पवेलियन भेजा।
जडेजा ने इसके बाद ग्रैंडहोम को बोल्ड किया। वैगनर और जेमीसन ने इसके बाद लगभग 12 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। जेमीसन हालांकि सिर्फ एक रन से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने से चूक गए।
विराट को दबाव में गलतियां करते देखकर अच्छा लगा : बोल्ट

क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच के दौरान बोल्ट की गेंद पर क्लीनबोल्ड होते पुजारा। -एपी

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कहा कि विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को दबाव में आकर गलतियां करते हुए देखना काफी अच्छा था। मेजबानों ने पूरी टेस्ट सीरीज़ में खतरनाक कोहली को बड़ी पारी नहीं खेलने दी जो अपनी 4 पारियों में 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। बोल्ट से जब पूछा गया कि कोहली को रोके रखने का राज क्या है तो उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसमें कोई शक नहीं।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम की रणनीति बाउंड्री गेंद सीमित संख्या में डालकर कोहली को दबाव में लाने की थी। बोल्ट ने कहा, ‘निश्चित रूप से वह इन्हें बहुत बढ़िया तरीके से खेलता है और हमने उस पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की, इन बाउंड्री गेंद को कम रखकर उसके बल्ले को चुप रखा और उसे कुछ गलतियां करते हुए देखना अच्छा था।’ बोल्ट ने कहा, ‘शायद, वे भारत में नीची और धीमी पिचों पर खेलने के आदी हैं और उन्हें यहां सांमजस्य बिठाने में समय लगा। उसी तरह अगर मैं भारत में गेंदबाजी करूंगा तो वो हालात मेरे लिये अलग ही होंगे।’
मुझे लगा ही नहीं कि कैच लपक लिया: जडेजा
स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’ उन्होंने कहा, ‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है।
स्कोरबोर्ड
भारत पहली पारी: 242 रन
न्यूजीलैंड पहली पारी: टाम लैथम बो शमी 52, टाम ब्लंडेल पगबधा बो उमेश 30, केन विलियमसन का पंत बो बुमराह 03, रोस टेलर का उमेश बो जडेजा 15, हेनरी निकोल्स का कोहली बो शमी 14, बीजे वाटलिंग का जडेजा बो बुमराह 0, कोलिन डि ग्रैंडहोम बो जडेजा 26, टिम साउथी का पंत बो बुमराह 0, काइल जैमीसन का पंत बो शमी 49, नील वैगनर का जडेजा बो शमी 21, ट्रेंट बोल्ट नाबाद 1, अतिरिक्त: 24, कुल: 73.1 ओवर में सभी विकेट खोकर: 235 रन, विकेट पतन: 1-66, 2-69, 3-109, 4-130, 5-133, 6-153, 7-153, 8-177, 9-228, गेंदबाजी: बुमराह 22-5-62-3, उमेश 18-2-46-1, शमी 23.1-3-81-4, जडेजा 10-2-22-2.
भारत दूसरी पारी: पृथ्वी शाॅ का लैथम बो साउथी 14, मयंक अग्रवाल पगबाधा बो बोल्ट 3, चेतेश्वर पुजारा बो बोल्ट 24, विराट कोहली पगबाधा बो ग्रैंडहोम 14, अजिंक्य रहाणे बो वैगनर 9, उमेश यादव बो बोल्ट 1, हनुमा विहारी नाबाद 5, ऋषभ पंत नाबाद 1, अतिरिक्त: 19, कुल: 36 ओवर में 6 विकेट पर: 90 रन, विकेट पतन: 1-8, 2-26, 3-51, 4-72, 5-84, 6-89, गेंदबाजी: साउथी 6-2-20-1, बोल्ट 9-3-12-3, जेमीसन 8-4-18-0, ग्रैंडहोम 5-3-3-1, वैगनर 8-1-18-1.

रिलेटेड पोस्ट्स