पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त
कैनबरा। कप्तान बिस्मा मरूफ की नाबाद 38 रन की पारी से पाकिस्तान ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के अपने शुरूआती मैच में पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी। डायना बेग की तेज गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को 2 झटके दिये। इसके बाद वेस्टइंडीज ने स्टैफनी टेलर (43) और शेमेन कैम्पबेल (43) की मदद से 7 विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिये सलामी बल्लेबाज जावेरिया खान और मुनीबा अली (25) ने पहले विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी। इसके बाद कप्तान मारूफ ने नाबाद 38 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 10 गेंद रहते जीत हासिल की। जावेरिया खान ने 35 रन की पारी खेली जबकि निदा डार 18 रन बनाकर नाबाद रहीं।
नाइट का नाबाद शतक, इंगलैंड की थाईलैंड पर बड़ी जीत
कैनबरा : कप्तान हीथर नाइट के टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले शतक से इंगलैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में थाईलैंड पर रिकार्ड 98 रन से जीत दर्ज की। नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाये। वह इस प्रतियोगिता में शतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज बन गयी हैं। उनकी पारी से इंगलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 176 रन बनाये जो उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है। नाइट ने अपनी पारी के दौरान नैट साइवर (नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिये 169 रन की अटूट साझेदारी की जो महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी हे। थाईलैंड 20 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन ही बना पाया और इस तरह से इंगलैंड की 98 रन से जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गयी। इंगलैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और एक समय उसका स्कोर 2 विकेट पर 7 रन था। इंगलैंड की दोनों सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और डैनी वाइट खाता नहीं खोल पायी। इसके बाद नाइट और साइवर ने जिम्मा संभाला। नाइट ने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाये। साइवर ने 52 गेंदें खेली और 8 चौके लगाये। थाईलैंड की केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें नाथकन चंथाम ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। इंगलैंड की तरफ से अन्य श्रबसोले ने 21 रन देकर 3 और साइवर ने 5 रन देकर 2 विकेट लिये।