आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया
पर्थ, 24 फरवरी (एजेंसी)
राशेल हेन्स के अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के लिए चामरी अटापट्टू ने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली लेकिन निकोला कैरी (18 रन पर दो विकेट) और मोली स्ट्रेनो (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम छह विकेट पर 122 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने चौथे ओवर में 10 रन के स्कोर तक ही एलिसा हीली (0), एशलेग गार्डनर (2) और बेथ मूनी (6) के विकेट गंवा दिए। हेन्स (47 गेंद में 60 रन) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 41) ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी। आस्ट्रेलिया ने 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 123 रन बनाकर जीत हासिल की। इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने मेगान शूट की तीसरी गेंद पर ही हासिनी परेरा (0) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने प्वाइंट पर मूनी को कैच थमाया। पावर प्ले के बाद कैरी ने उमेशा थिमेशिनी को पवेलियन भेजा जिन्होंने 20 रन बनाए। कप्तान चामरी अटापट्टू ने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कैरी की गेंद पर विरोधी कप्तान लेनिंग को कैच थमा दिया। अुनष्का संजीवनी ने 25 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।