शानदार जीत से गुजरात रणजी सेमीफाइनल में
वलसाड, 23 फरवरी (एजेंसी)
गुजरात ने सिद्धार्थ देसाई के 5 विकेट और अरजन नागवासवाला के 4 विकेट झटकने से रविवार को यहां रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में चौथे दिन ही गोवा को 464 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुजरात ने पहली पारी 8 विकेट पर 602 रन पर घोषित की थी। सुबह एक विकेट पर 158 रन से आगे खेलते हुए उसने दूसरी पारी 6 विकेट पर 199 रन पर घोषित की और गोवा को जीत के लिये 629 रन का असंभव लक्ष्य दिया।
गुजरात के लिये समित गोहेल (72 रन, 9 चौके) और भार्गव मेराई (50 रन, 5 चौके) ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाये। पहली पारी में 173 रन पर सिमटने वाली गोवा की टीम बायें हाथ के स्पिनर देसाई और नागवासवाला की गेंदबाजी के आगे दूसरी पारी में 66.4 ओवर में महज 164 रन पर ढेर हो गयी। गोवा के लिये सुयश प्रभुदेसाई ने 11 चौके और एक छक्के से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दर्शन मिसाल 46 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दो अन्य खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। देसाई ने 19.4 ओवर में 81 रन देकर 5 विकेट झटके तो नागवासवाला ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और 13 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। रूश कलारिया ने गोवा की पारी का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज वैभव गोवेकर के रूप में प्राप्त किया। कलारिया ने गुजरात की पहली पारी में नाबाद 118 रन की पारी खेली थी और मैच में तीन विकेट लिये जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
सौराष्ट्र की भारी बढ़त
सौराष्ट्र ने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां आंध्र के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में नौ विकेट पर 375 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 658 रन कर ली। पहली पारी की बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र का सेमीफाइनल में पहुंचना निश्चित ही है लेकिन उसने इतनी बड़ी बढ़त के बावजूद चौथे दिन दूसरी पारी घोषित नहीं की। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 419 रन बनाये थे जबकि आंध्र की टीम महज 136 रन बना सकी थी।
बंगाल ने ओडिशा पर शिकंजा कसा
कटक : अभिषेक रमन, श्रीवत्स गोस्वामी और शहबाज अहमद के अर्धशतकों से बंगाल ने क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में 7 विकेट पर 361 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल करने वाले बंगाल की कुल बढ़त 443 रन की हो गई है। बंगाल की टीम आज दो विकेट पर 79 रन से आगे खेलने उतरी।