पुजारा ने इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशायर से किया अनुबंध

लंदन, 19 फरवरी (एजेंसी)
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले 6 मैचों के लिये ग्लूस्टरशर के साथ अनुबंध किया। भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी पुजारा ने अपनी ठोस तकनीक के कारण बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। ग्लूस्टरशर के साथ उनका अनुबंध 12 अप्रैल से 22 मई तक के लिये है।

क्लब की यहां जारी विज्ञप्ति में पुजारा ने कहा, ‘मैं इस सत्र में ग्लूस्टरशर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से वास्तव में उत्साहित हूं। क्लब का शानदार क्रिकेट इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देने का मौका है।’ क्लब ने 32 वर्षीय पुजारा की लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता पर विचार किया। ग्लूस्टरशर को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। यह काउंटी टीम एक दशक में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक में खेल रही है। पुजारा इससे पहले डर्बीशर, यार्कशर और नाटिंघमशर की ओर से खेल चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स