राष्ट्रीय महिला हॉकी में हरियाणा ने जीता गोल्ड

चंडीगढ़. केरल के कोल्लम में हुई राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप हरियाणा ने साई को 6-0 से हरा कर जीत ली है। रविवार हुए फाइनल मैच में हरियाणा की टीम का जबरदस्त परफार्मेंस रहा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत से कुल 20 टीमों ने भाग लिया। कैप्टन पूनम मलिक, महिमा चौधरी, मुदिता जागलान, दीपिका व अनु की परफॉर्मेंस सभी मैचों में सराहनीय रही। चैंपियनशिप में हरियाणा को गोल्ड, साई को चांदी व एम पी हॉकी अकादमी को कांस्य पदक मिले। टीम के कोच आजाद मलिक ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि इसराना की मूल रूप से रहने वाली मुदिता जागलान ने सभी मैचों में डिफेंस पर जबदस्त खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल में मुदिता जागलान की जबरदस्त डिफेंस से  साईं की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

रिलेटेड पोस्ट्स