टी-20 में इंगलैंड से 4 विकेट से हारी भारतीय महिला टीम
मेलबर्न, 7 फरवरी (भाषा)
खराब बल्लेबाजी के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम को त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ के लगातार दूसरे मैच में इंगलैंड के हाथों चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाये जिसमें स्मृति मंधाना ने 40 गेंद में सर्वाधिक 45 रन जोड़े।
जवाब में नताली स्किवेर ने 38 गेंद में 6 चौकों और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाये। इंगलैंड ने 7 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिये राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिये जबकि राधा यादव को 2 विकेट मिले। भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 40 गेंद में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाये। जेमिमा रौड्रिग्स ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत ने सिर्फ 14 रन बनाये। शेफाली वर्मा का खराब फार्म जारी रहा जो छठे ओवर में पवेलियन लौट गई। इंगलैंड के लिये आन्या श्रुबसोले ने 3 और कैथरीन ब्रंट ने 2 विकेट लिये। भारतीय टीम अब 8 फरवरी को आस्ट्रेलिया से खेलेगी।