असम को 97 रन पर समेटकर हरियाणा ने ली बढ़त
रोहतक, 4 फरवरी (एजेंसी)
टिनू कुंदू (35 रन पर 5 विकेट) और कप्तान हर्षल पटेल (32 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने मंगलवार को रणजी ट्राफी ग्रुप सी मुकाबले के शुरुआती दिन असम की पहली पारी 37 ओवर में 97 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 101 रन की बढ़त कायम कर ली। हरियाणा ने भी स्टंप्स तक 9 विकेट खोकर 198 रन बना लिये।
हर्षल ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ। असम के लिए रज्जाकुद्दीन अहमद ने 34 गेंद में एक छक्के और 6 चौक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाये जिससे टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंच सका। रज्जाकुद्दीन के अलावा सलामी बल्लेबाज कुणाल सेकिया (17) और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये ऋषव दास (13) ही हरियाणा के गेंदबाजों का कुछ हद कर सामना कर सके। प्रतिभाशाली रियान पराग खाता खोले बगैर कुंदू की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। हरियाणा की शुरुआत भी खराब रही और 65 रन के स्कोर तक टीम के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गये। चैतन्य बिश्नोई (46) और आरपी शर्मा (59) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
आंध्र-पंजाब मैच के पहले दिन गिरे 24 विकेट
पटियाला : यहां पंजाब और आंध्र के बीच रणजी मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और पहले दिन 24 विकेट गिरे। आंध्र की टीम पहली पारी में 97 रन ही बना सकी लेकिन उसके पंजाब को भी 108 रन पर ढेर कर दिया। आंध्र ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 31 रन बनाए। आंध्र को सिर्फ 20 रन की बढ़त हासिल है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं। आंध्र की पहली पारी में सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
ऋषि धवन, गंगटा और डागर के अर्धशतक
नयी दिल्ली : यहां शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद ऋषि धवन (70), निखिल गंगटा (72) और मयंक डागर (68) की अर्धशतकीय पारियों से हिमाचल प्रदेश ने रेलवे की टीम के खिलाफ पहली पारी में 283 रन बनाये। रेलवे की तरफ से प्रदीप पूजर ने 62 रन देकर सबसे ज्याद चार विकेट लिये।