मैदानों से,
कप्तान सौम्या के डबल से केंकरे एफसी की 3-1 से जीत
कप्तान सौम्या गुगुलोथ के दो गोल की मदद से केंकरे एफसी ने इंडिया महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को श्रीभूमि एफसी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाए।
सौम्या ने मैच के पांचवें और 18वें मिनट में गोल किया जबकि आरती ने 33वें मिनट में टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। श्रीभूमि को दूसरे हाफ में पहली और एकमात्र सफलता मैच के 47वें मिनट में आशा कुमारी ने दिलाई। इस हार के साथ ही टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। केंकरे नौ अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीभूमि चौथे स्थान पर खिसक गई।