रोहित शर्मा ने बताया, क्यों जसप्रीत बुमराह ने फेंका सुपर ओवर
भारत ने रोमांचक सुपर ओवर तक पहुंचे मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी। भारत की तरफ से सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। बुमराह के करियर का यह तीसरा सुपर ओवर था, जो उनका सबसे महंगा ओवर रहा। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह से सुपर ओवर क्यों करवाया गया?
मैच के दौरान तय चार ओवरों में 45 रन देने के बावजूद सुपर ओवर बुमराह से कराया गया। इस मैच को लेकर चर्चा का एक विषय यह भी था कि सुपर ओवर बुमराह ने ही क्यों फेंका जबकि वह चार ओवरों में दूसरे सर्वाधिक 45 रन रन दे चुके थे। इससे पहले 2016 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन दिए थे।
दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में सनसनी पैदा कर दी थी, लेकिन शमी को सुपर ओवर नहीं दिया गया। उन्होंने केन विलियमसन और रॉस टेलर के विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया। दाएं हाथ के पेसर बुमराह ने सुपर ओवर में 17 रन दिए। मैच के बाद रोहित ने बताया, ''सुपर ओवर के लिए आप कोई योजना नहीं बना सकते। आपको यह देखना होता है कि पूरे मैच के दौरान क्या हुआ। आप अपने बेस्ट खिलाड़ी को इसके लिए चुनते हो। बुमराह गेंदबाजी में हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''हम बेशक थोड़ी दुविधा में थे कि जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी या रवींद्र जडेजा। लेकिन अंत में हमने लगातार यॉर्कर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह को सुपर ओवर के लिए चुना।''
उन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाजी को लेकर कहा, ''यदि मैंने मैच 60 रन ना बनाए होते तो निश्चित रूप से हम बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को चुनते।'' इस सीरीज के अंतिम दोनों मैच वेलिंग्टन और माउंट मॉनगनुई में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।