न्यूजीलैंड में पहली टी20 सीरीज़ जीत पर भारत की नज़र
हैमिल्टन, 28 जनवरी (भाषा)
अभी तक खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला भारत बुधवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में न्यूजीलैंड में पहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। भारत ने आकलैंड में पहले दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 6 और 7 विकेट से जीत दर्ज की और वह 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे है। भारत की यह टीम अभी बेहतरीन फार्म में है और 2019 वनडे विश्व कप के बाद उसने जो 5 टी20 सीरीज़ खेली हैं उनमें उसने शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें वर्तमान सीरीज़ भी शामिल है।
इस बीच उसने केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ नहीं जीती। यह सीरीज़ 1-1 से बराबर छूटी थी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे मैच के लिये भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास का दिन था तथा विराट, राहुल, युजवेंद्र चहल, शमी और बुमराह ने इसमें भाग नहीं लिया। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा है जिन्हें सीरीज़ में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।