चोटिल धवन न्यूजीलैंड टी20 सीरीज़ से बाहर
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा)
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज़ से बाहर हो गये। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, वह टी20 सीरीज़ से बाहर हो गया है। जल्दी ही उनके विकल्प की घोषणा की जायेगी।’ धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत करने भी नहीं उतरे थे। उनका एक्सरे कराया गया था। धवन आस्ट्रेलियाई पारी में पूरे समय क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे। इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था। वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था।
इशांत टेस्ट सीरीज़ से बाहर
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से टीम से बाहर हो गये है। इशांत को यह चोट सोमवार को रणजी ट्राफी मैच में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए विदर्भ की दूसरी पारी के 5वें ओवर में लगी। भारत को न्यूजीलैंड से 21 से 25 फरवरी तक तथा 29 फरवरी से 4 मार्च तक न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहाड़ा ने बताया, ‘इशांत के टखने में तीसरे ग्रेड की चोट है जो गंभीर है। उन्हें 6 सप्ताह के लिए आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गयी है। यह बड़ा झटका है।’ भारत के लिए 96 टेस्ट खेलने वाला यह गेंदबाज अगर समय पर फिट नहीं होता है तो उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है।