क्रिकेट,
भारत की भिड़ंत आज जापान से
भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में मंगलवार को जापान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 मिनट पर शुरू होगा। भारत ने प्रभावशाली बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर रविवार को ग्रुप ए के अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 90 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ जापान का भाग्य ने साथ दिया जो उसे एक अंक मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका पहला मैच शनिवार को बारिश से धुल गया था और दोनों टीमों में अंक बांट दिये गये थे। भारत 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।