इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पारी के अंतर से हराया
इंगलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के 5वें दिन एक पारी और 53 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका के लिये केशव महाराज (71) और डेन पीटरसन (नाबाद 39) ने आखिरी विकेट की 99 रन की साझेदारी की। सैम कुरेन ने मिडआन से सीधे थ्रो करके इस साझेदारी को तोड़ा और दक्षिण अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया।
महाराज और पीटरसन के बीच साझेदारी अफ्रीका के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 4 विकेट के लिये 135 रन जोड़े। यह पिछले 8 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की 7वीं हार थी। वह एकमात्र टेस्ट इंगलैंड के खिलाफ जीता था जब टीम प्रबंधन ने टीम में काफी बदलाव किये थे। सेंचुरियन में पहला टेस्ट हारने के बाद इंगलैंड ने केपटाउन टेस्ट 189 रन से जीता और यहां पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। ओली पोप के शतक के बाद आफ स्पिनर डोम बेस ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाये। द.अफ्रीका में इंगलैंड का टेस्ट सीरीज़ में अपराजेय अभियान बरकरार रहा जो 1999-2000 से चला आ रहा है।