विराट के धुरंधरों ने जीती लंका

इंदौर। यहां भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया। भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। फैसला सही साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कुछ खास नहीं करने दिया और सस्ते में निपटा दिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के लिए 143 रन का टारगेट मिला। जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी केएल राहुल और शिखर धवन ने आसानी से रन बनाना शुरु किये और पहले विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। राहुल 45 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। 82 के स्कोर पर शिखर धवन भी 32 रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर (34) ने तेजी से रन बटोरे।

जीत को जब केवल 6 रन की दरकार थी तो श्रेयस फाइन लेग पर कैच दे बैठे। विराट ने इसके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। श्रीलंका ने सधी हुई शुरुआत की और तेज़ी से रन बनाये। श्रीलंका को पहला झटका 38 रन पर लगा जब अविष्का फर्नांडो ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सैनी को आसान सा कैच थमा दिया। इसके बाद नवदीप सैनी ने शानदार यार्कर से दानुष्का गुणतिलका की गिल्लियां बिखेर दीं। उस समय स्कोर 54 था। इसके बाद 84 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिर गया। इसके बाद रनगति धीमी होती चली गयी और भारत ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली। धनंजय डिसिल्वा और हसारंगा ने जुझारूपन दिखाया और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये।

एक ओवर में 3 विकेट चटकाने पर गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बधाई देते कप्तान विराट कोहली। -बीसीसीआई

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि पारी के आखिरी ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बुमराह को लगातार 3 चौके जड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया। मेहमान टीम के लिए कुसल परेरा ने 34, दानुष्का गुणतिलका ने 20 और अविष्का फर्नांडो ने 22 रन का योगदान दिया। वानिंडु हसरंगा (16*) और धनंजय डि सिल्वा (17) ने भी योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।

शार्दुल को एक ही ओवर में 3 विकेट
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन किया और एक ही ओवर (19वें ओवर) में 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर धनंजय डि सिल्वा (17) को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। पांचवीं गेंद पर उदाना (1) को नवदीप सैनी के हाथों लपकवाया और फिर अगली ही गेंद पर कप्तान लसिथ मलिंगा (0) को कुलदीप यादव ने लपक लिया। ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

जसप्रीत बुमराह को 1 साल बाद टी20 में विकेट
जसप्रीत बुमराह को टी20 इंटरनेशनल में 1 साल बाद कोई विकेट मिला। उन्होंने 24 फरवरी 2019 को विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 विकेट लिए थे। इसके बाद 27 फरवरी को सीरीज के अंतिम टी20 में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स