बिहार के अभिजीत साकेत ने बरपाया गेंद से कहर

रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन के प्लेट ग्रुप के एक मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को 6 विकेट से हरा दिया। मिजोरम ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी महज 68 रनों पर सिमट गई। बिहार की जीत के हीरो रहे करिश्माई गेंदबाज अभिजीत साकेत। साकेत ने दूसरी पारी में 10 ओवर में महज 12 रन देकर 7 बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखा दी। तेज गेंदबाज साकेत ने सभी 7 विकेट बगैर कोई रन दिए झटके। उनकी कहर बरपाती गेंदों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 6 ओवर तक कोई रन नहीं दिए, जबकि 7 बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें 5 बल्लेबाज तो ऐसे थे जो खाता भी नहीं खोल सके। इसकी शुरुआत हुई ओपनर सी. लालरिंसांगा से और खत्म हुआ जी. लाल्बिआकवेला के विकेट के साथ।
साकेत के अलावा आशुतोष अमन ने 2 और एसएस कुमार ने एक विकेट झटका, जबकि मिजोरम के लिए सबसे अधिक कप्तान पवन ने 98 गेंदों में 7 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
6 विकेट से जीता मैच
साकेत का यह तीसरा प्रथम श्रेणी मैच था। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने 2018 में मिजोरम के खिलाफ ही डेब्‍यू किया था और 3 विकेट झटके थे। इसके बाद बिहार ने 32.4 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। उसके लिए ओपनर इंद्रजीत कुमार ने 93 गेंदों में 15 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली, जबकि बाबुकल कुमार ने 61 रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स