क्रिकेट,
सुझावों से दूर रहकर खेल पर फोकस करें पंत : पार्थिव
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गुरूवार को युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को सलाह दी है कि आलोचना की उपेक्षा करते हुए वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। महेंद्र सिंह धोनी के वारिस कहे जा रहे 22 वर्ष के पंत को लगातार नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है। पटेल ने कहा, ‘आज के युवाओं को बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। लेकिन जब आप खराब फार्म में होते हैं तो सभी ओर से सलाह मिलने लगती है। इनसे परे रहकर अपने खेल पर फोकस करना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये खेलते समय काफी दबाव होता है। अलग अलग हालात में हर खिलाड़ी पर दबाव होता है। ऐसे दबाव के हालात में ही आपका हुनर निखरता है।’