रेलवे ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को 10 विकेट से रौंदा
मुम्बई। रेलवे ने शुक्रवार को यहां एलीट ग्रुप बी मैच में 3 दिन के अंदर मजबूत घरेलू टीम मुंबई को 10 विकेट से शिकस्त देकर इस रणजी सत्र में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया। मुंबई को शुरूआती दिन महज 114 रन पर समेटने के बाद रेलवे ने कप्तान कर्ण शर्मा के नाबाद 112 रन की बदौलत पहली पारी के आधार पर 152 रन की अहम बढ़त हासिल की। इसके बाद रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (60 रन देकर पांच विकेट) ने पांच विकेट चटकाये जिससे मुंबई की टीम वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में 198 रन पर सिमट गयी। उसके टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में भी विफल रहे।
41 बार की चैंपियन घरेलू टीम ने तीसरे दिन तीन विकेट पर 64 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और उसे सीधे हार या कम से कम ड्रा कराने के लिये देर तक बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। लेकिन रहाणे रात के तीन रन में केवल पांच रन ही जोड़ सके। उनका कैच विकेटकीपर नितिन भिले ने लिया जिससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 69 रन हो गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (94 गेंद में 65 रन) और अनुभवी आदित्य तारे (47 गेंद में 14 रन) ने 64 रन की भागीदारी कर मुंबई को संभाला। इन्होंने रेलवे के गेंदबाजों को निराश करने का प्रयास किया। पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज प्रदीप टी ने तारे को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा। इसके बाद रेलवे ने लगातार सूर्य और शम्स मुलानी (1) के विकेट हासिल कर लिये। हालांकि शारदुल ठाकुर (31 गेंद में 21 रन) ने आकाश पारकर (नाबाद 35) के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि मुंबई पारी की हार से बच जाये। लंच के बाद ठाकुर भी आउट हो गये। पारकर की पारी से मुंबई ने रेलवे को जीत के लिये 47 रन का लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज मृणाल देवधर (नाबाद 27) और प्रथम सिंह (नाबाद 19) ने 12वें ओवर तक रेलवे को 10 विकेट रहते जीत दिला दी।
दिल्ली पहली जीत से 60 रन दूर
नयी दिल्ली : इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिये जिससे दिल्ली ने शुक्रवार को यहां तन्मय अग्रवाल के शतक के बावजूद हैदराबाद को दूसरी पारी में 298 रन पर आउट करके रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाये। दिल्ली के सामने 84 रन का लक्ष्य हैा। दिल्ली ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये हैं और अब उसे जीत के लिये केवल 60 रन चाहिए।
विदर्भ के खिलाफ शुभमन, सनवीर के अर्धशतक
पंजाब ने विदर्भ के खिलाफ नागपुर में अच्छी शुरुआत करके ड्रा की तरफ बढ़ रहे मैच में पहली पारी में बढ़त की उम्मीद जगा दी है। विदर्भ की टीम ने गणेश सतीश के 145 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। इसके जवाब में पंजाब ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 132 रन बनाये हैं और वह विदर्भ से 206 रन पीछे है। शुभमन गिल (नाबाद 70) ने शानदार पारी खेली जबकि उनके साथ सनवीर सिंह 56 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हिमाचल के ऋषि धवन का आलराउंड शो
मैसूरू में हिमाचल प्रदेश ने ऋषि धवन के 93 और पी खंडूरी के 69 रन की बदौलत पहली पारी 280 रन पर समाप्त की। पहली पारी में 166 रन बनाने वाली कर्नाटक की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट 191 रन बनाकर खेल रही है और 77 रन की बढ़त बनाये है। देवदत्त पड्डीकल 69 रन और करूण नायर 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। ऋषि धवन ने हिमाचल प्रदेश के लिये 56 रन देकर तीनों विकेट हासिल किये।