श्रीलंका को हराकर पाक ने की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी
पाकिस्तान ने 10 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 263 रन से हराकर सीरीज़ 1-0 से जीत ली । पाकिस्तान को 5वें और आखिरी दिन श्रीलंका के आखिरी 3 विकेट लेकर मैच जीतने के लिये 14 मिनट और 16 गेंद लगीं। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 212 रन पर आउट हो गई ।
पाकिस्तान ने रविवार को श्रीलंका के सामने जीत के लिये 476 रन का लक्ष्य रखा था। सुबह उसने 7 विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया। नसीम शाह ने 5 विकेट लिये जो 16 बरस 307 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। पाक के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जार्जटाउन में 16 वर्ष 303 दिन की उम्र में यह कमाल किया था। नसीम उस समय सिर्फ 6 वर्ष के थे जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे घरेलू मैच यूएई में खेले। रावलपिंडी में वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रा रहा था । इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 80 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। पाकिस्तान को इस जीत से 60 और ड्रा हुए पहले टेस्ट से 20 अंक मिले। चैम्पियनशिप में नौ टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जिसमें भारत (360) पहले और ऑस्ट्रेलिया (216) दूसरे स्थान पर हैं। इसका फाइनल जून 2021 में शीर्ष के दो देशों के बीच खेला जायेगा।