कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा को पलकों पर बिठाया

धर्मशाला। खेलो इंडिया कबड्डी सेंटर साई हॉस्टल धर्मशाला की खिलाड़ी पुष्पा राणा ने साउथ एशियन गेम्स में कबड्डी की टीम में दमदार प्रदर्शन की बदौलत गोल्ड मेडल जीता है। साउथ एशियन कबड्डी टूर्नामेंट पहली से 10 दिसंबर को नेपाल के काठमांडू में हुआ। पुष्पा मूलत: सिरमौर जिले के शिलाई से संबंध रखती हैं।

गोल्ड मेडल जीतकर वापस साई हॉस्टल धर्मशाला पहुंचीं पुष्पा राणा का हॉस्टल प्रभारी निर्मल कौर, वरिष्ठ कबड्डी कोच मेहर सिंह वर्मा, एथलेटिक्स कोच केएस पटियाल और खिलाड़ियों ने स्वागत किया। कोच मेहर सिंह वर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों का नेशनल कैंप नवंबर माह में रोहतक में हुआ था। इस कैंप में साई हॉस्टल की तीन खिलाड़ियों कविता, ज्योति और पुष्पा का चयन हुआ था। 

पुष्पा की अब तक की उपलब्धियां
2015 में जूनियर फेडरेशन कप में जीता ब्रांज
2016 में फेडरेशन कप में ब्रांज
2016 में जूनियर और सीनियर फेडरेशन कप में ब्रांज
2016 में जूनियर फेडरेशन कप में गोल्ड
2017 में सीनियर फेडरेशन कप में गोल्ड
2018 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड
2019 में काठमांडू में साउथ एशियन गेम में गोल्ड

रिलेटेड पोस्ट्स