राहुल ने शतक पूरा होने पर मनाया अनोखा जश्न
विशाखापट्टनम। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में जबरदस्त शतक जड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ा वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 102 गेंदों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक पूरा किया। केएल राहुल ने अपने शतक तक अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। केएल राहुल ने 99.02 के स्ट्राइकरेट से अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को दमदार शुरुआत देने में मदद की।
शतक पूरा करने के बाद राहुल ने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया। वे दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद रोहित शर्मा के साथ गले मिले। इसके बाद उन्होंने हेलमेट और बल्ले को नीचे रखा और दोनों हाथों को कानों पर लगाया। ऐसा लग रहा था मानों वे शोर से अपने कानों को बचा रहे हों। साथ ही यह भी कहा गया कि अपने आलोचकों की बातों को अनुसना कर रहे हैं।
भारतीय पारी के बाद जब कमेंटेटर इयान बिशप ने राहुल से उनके जश्न के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'इसे राज ही रहने दीजिए।' सोशल मीडिया पर सामने आया कि वे ब्राजील के फुटबॉलर फिलिप कोटिन्हो की कॉपी कर रहे थे। कोटिन्हो फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके हैं और अभी जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ हैं। वे गोल करने के बाद दोनों हाथ कान पर रखकर जश्न मनाते हैं।
उनकी और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 227 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। दोनों बल्लेबाजों ने अपने शतक पूरे किए। वेस्टइंडीज इतने बड़े लक्ष्य के आगे कभी मैच में बराबरी की स्थिति में आ ही नहीं पाया और एकतरफा अंदाज में मैच हार गया।