वनडे सीरीज से धवन आउट, मयंक अग्रवाल को मिला मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाहर हो गए हैं। धवन घुटने की चोट के चलते टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले ही बाहर हो गए थे और अब वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी है।
मयंक टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के दौर पर खेलते हैं और वनडे टीम में पहली बार उन्हें जगह मिली है। धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में घुटने में चोट आई थी। उनकी चोट गहरी थी और इसके चलते उन्हें टांके भी आए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि धवन के टांके हट चुके हैं और अब वो इससे उबर रहे हैं। पूरी तरह से फिट होने के लिए धवन को थोड़ा और समय लगेगा।
तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मुंबई में खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में, दूसरा 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में और तीसरा 22 दिसंबर को कटक में खेला जाना है।