क्रिकेट,
वानखेड़े में पोलार्ड का अनुभव काम आयेगा : सिमंस
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20 मैच में उनके कप्तान कीरोन पोलार्ड का अनुभव काफी काम आयेगा जो वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के काफी मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का हिस्सा रहे पोलार्ड ने यहां काफी आईपीएल खेला है। सिमंस ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘पोलार्ड ने इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेली है , दूसरों ने उतना नहीं खेला। मुझे लगता है कि पोलार्ड का अनुभव काफी काम आयेगा जो करीब दस साल से यहां खेल रहा है।’उन्होंने कहा,‘उसे यहां के हालात की अच्छी जानकारी है जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस प्रारूप में टीम में कई युवा है जिनके लिये उसका अनुभव काफी उपयोगी साबित होगा।’