नासिर जमशेद स्पॉट फिक्सिंग में शामिल, फरवरी में मिलेगी सजा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद पर टी20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ ब्रिटेन की एक कोर्ट में ट्रायल चलाया गया, जिसके बाद वो दोषी पाए गए। दो अन्य युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है।
तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग की कोशिश की गई थी जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाए जिसके बदले में उसे पैसे दिए गए। जमशेद ने पीएसएल में 9 फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।