पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में महेंद्र सिंह धौनी को एक खास मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शिकार का रिकॉर्ड पंत अपने नाम कर सकते हैं, जो फिलहाल महेंद्र सिंह धौनी के नाम दर्ज है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पंत के नाम फिलहाल तीन शिकार दर्ज हैं, वहीं धौनी की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात मैचों में विकेट के पीछे पांच शिकार किए हैं। पंत के पास मौका होगा कि वो हैदराबाद में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकें। धौनी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है और ऐसी उम्मीद है कि पंत को ही तीनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलना होगा।
वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन पांच शिकार के साथ धौनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं, वहीं आंद्रे फ्लेचर चार शिकार के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दिनेश कार्तिक के नाम भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शिकार दर्ज हैं। पंत ने जबसे लिमिटेड ओवर में धौनी की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ही काफी आलोचना का शिकार होते रहे हैं। पंत की विकेट-कीपिंग स्किल्स बहुत अच्छी नहीं रही है और साथ ही पिछले कुछ समय से वो बल्ले से भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं।
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 6 दिसंबर (शुक्रवार), हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 8 दिसंबर (रविवार), तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 11 दिसंबर (बुधवार), मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
पहला वनडे इंटरनेशनल मैच, 15 दिसंबर (रविवार), चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, 18 दिसंबर (बुधवार), विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, 22 दिसंबर (रविवार), कटक के बाराबाती स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
India Squad for T20I Series टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
India Squad for ODI Series वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
West Indies Squad for T20I Series टी20 सीरीज के लिए कैरेबियाई टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, लेंड्ले सिमंस, फैबियन एलेन, शेरफने रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श।
West Indies Squad For ODI Series वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई टीमः कीरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शाई होप, निकोलस पूरन, शेल्डन कोटरेल, अलजारी जोसेफ, खैरी पीयरे, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।