ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। पंत अपनी खराब विकेटकीपिंग स्किल्स और बैटिंग फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे हैं। तमाम दिग्गज क्रिकेटर पंत को लेकर अपनी बात रख चुके हैं और अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने भी पंत को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। इंजीनियर का मानना है कि पंत टैलेंटेड विकेटकीपर हैं, लेकिन विकेट के पीछे उनकी टेकनीक खराब है।
आईसीसी के एक इवेंट में मुंबई पहुंचे इंजीनियर ने कहा, 'पंत एक बहुत ही टैलेंटेड विकेटकीपर हैं, लेकिन उनकी टेकनीक में खराबी है।' इंजीनियर ने साथ ही बताया कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान उन्होंने पंत से मुलाकात की थी और कुछ बातचीत भी की थी, लेकिन वो चाहते थे कि वो कुछ नेट सेशन पंत के साथ बिता सकें। उन्होंने कहा, 'आईसीसी विश्व कप के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में मैंने पंत से बातचीत की थी। हमने करीब आधे घंटे बात की थी। काश मैं उसे अपने साथ दो-तीन नेट सेशन में रख पाता, वो इससे काफी बेहतर विकेटकीपर होते।'
हालांकि इंग्लैंड में भारत के टेस्ट दौरे के समय ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ हुई थी। पिछले कुछ समय से पंत आसानी से अपना विकेट गंवा दे रहे हैं और इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पंत जिस तरह से आउट हुए, वो काफी गैरजिम्मेदाराना तरीका था। हालांकि इंजीनियर ने कहा कि उन्हें पंत पर पूरा भरोसा है, जो इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है पंत पर। बैटिंग कोच हैं, फील्डिंग कोच हैं, लेकिन क्या एक फील्डिंग कोच पंत को विकेटकीपिंग के बारे में बता सकता है। हर कोई पंत की आलोचना कर रहा है और वो खिलाड़ी काफी दबाव में है।'