डेविड वॉर्नर ने तिहरे शतक के साथ रचा इतिहास, ब्रैडमेन को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने एडिलेड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तिहरा शतक बनाने की जबरदस्त उपलब्धि अपने नाम करने के साथ ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा लिया। 33 साल के बल्लेबाज इसी के साथ डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में गुलाबी गेंद से अजहर अली के सर्वाधिक 456 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने इसी के साथ वर्ष 2019 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
विराट ने पुणे में गत माह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 254 रन की पारी खेली थी, जिसमें 33 बाउंड्री भी शामिल थीं। वहीं, वॉर्नर ने तिहरे शतक को पूरा करने में 389 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें 37 बाउंड्री शामिल हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है, उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 253 रन की पारी खेली थी।
डेविड वॉर्नर ने डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ा
ब्रैडमेन का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 334 रनों का है। ब्रैडमेन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। इसके साथ ही वॉर्नर एडिलेड के मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने पहले यह रिकॉर्ड ब्रैडमेन के नाम था, जिन्होंने इस मैदान पर नाबाद 299 रनों की पारी खेली थी। डेविड वॉर्नर का नाबाद 335 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट का 10वां अधिकतम स्कोर है।
अजहर अली को पछाड़ रचा इतिहास
गुलाबी गेंद से एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अजहर के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2016 में विंडीज के खिलाफ 156 रन बनाये थे। दिलचस्प है कि एडिलेड टेस्ट से पहले तक वॉर्नर के नाम गुलाबी गेंद से 24.87 के औसत से 199 रन दर्ज थे जबकि शनिवार को यह स्कोर 534 पहुंच गया और वह डे-नाइट टेस्ट के शीर्ष स्कोरर बन गये।
आखिरी दो टेस्ट तिहरे शतक:
डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 2019
100 रन (156 गेंद)
200 रन 260 गेंद (104 गेंद)
300 in 389 गेंद (129 गेंद)
करुण नायर- भारत बनाम इंग्लैंड, 2016
100 रन (185 गेंद)
200 रन 306 गेंद (121 गेंद)
300 in 381 गेंद ( 75 गेंद)
टेस्ट क्रिकेट में नाबाद अधिकतम स्कोर
400* - ब्रायन लारा
365* - गैरी सोबर्स
336* - वॉल्टर हामंड
335* - डेविड वॉर्नर