क्रिकेट,
स्टोक्स ने फिर की न्यूजीलैंड की हालत पतली
विश्वकप में इंगलैंड की जीत के सूत्रधार रहे बेन स्टोक्स एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिये परेशानी का सबब साबित हुए जिनकी पारी की मदद से मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में शुरूआती झटकों के बाद वापसी की। न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स चाय से पहले क्रीज पर आये थे जब इंगलैंड ने 3 विकेट 120 रन पर गंवा दिये थे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंगलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 241 रन था। स्टोक्स 67 रन बनाकर नाबाद थे। वेगनेर की शार्टपिच गेंदों का बखूबी सामना करने वाले स्टोक्स ने बोल्ट को लगातार 4 चौके लगाये।