क्रिकेट,
जडेजा ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार, विराट का नाबाद दोहरा शतक
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहाड़ सा स्कोर बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी है. मेजबान टीम ने विराट कोहली के दोहरे और मयंक अग्रवाल के शतक की मदद से पांच विकेट पर 601 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया और 254 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन गुरुवार को भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बनाए थे. उसके लिए पहले दिन मयंक अग्रवाल ने शतक बनाया. उन्होंने 108 रन की पारी खेली. मैच के दूसरे दिन भारत ने 273/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पांच विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
भारतीय टीम शायद पहले भी पारी घोषित कर सकती थी. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसकी वजह यह थी कि रवींद्र जडेजा शतक के बेहद करीब थे और टीम प्रबंधन उन्हें इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने का मौका दे रही थी. जडेजा भी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी कोशिश में वे लॉन्ग ऑफ पर डि ब्रुइन को कैच दे बैठे. उनके आउट होते ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. जडेजा 91 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने दिन की शुरुआत अजिंक्य रहाणे से की. रहाणे 59 रन बनाकर आउट हुए. विराट क्रीज पर डटे रहे. विराट ने रहाणे के साथ 178 रन की साझेदारी की. रहाणे के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए. उन्होंने 91 रन की पारी खेली और इस दौरान कप्तान कोहली के साथ 225 रन की साझेदारी की. यह मैच की सबसे बड़ी साझेदारी रही.