नई पौध ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दियाः कपिल देव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज कपिल देव ने टीम के वर्तमान तेज गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि नए दौर के तेज गेंदबाजों ने पिछले 4-5 सालों में भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख दिया है। कपिल ने ये बात मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही।
इवेंट के दौरान जब कपिल से पूछा गया कि क्या भारत का वर्तमान पेस अटैक सर्वश्रेष्ठ है, तो उन्होंने कहा, 'क्या मुझे इसका जवाब देना चाहिए? ऐसा पेस अटैक हमने देखा नहीं था, सोचा भी नहीं था। इसलिए किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है और हां बिना किसी शक के पिछले चार-पांच सालों में तेज गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख दिया है।' कपिल ने कहा, 'मुझे भारतीय तेज गेंदबाजों की गुणवत्ता पर गर्व है। वे बड़ी संख्या में आ रहे हैं।' 
टीम के लिए प्रदर्शन मायने रखता है
भारतीय टीम के पास फिलहाल जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर और नवदीप सैनी जैसे नई पीढ़ी के तेज गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह की जगह पर शमी को मौका मिला था और उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं टॉप 10 गेंदबाजों में शमी का नाम नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे (शमी) टीम के लिए कितने असरकारक हैं ये बात ज्यादा मायने रखती है। आप उन्हें देख चुके हैं। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने में मजा आया और यही सबसे मुख्य बात है।'
आईपीएल को दिया श्रेय
कपिल ने बड़ी संख्या में तेज गेंदबाजों के उभरकर सामने आने का श्रेय आईपीएल को दिया। उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजों को विकसित करने में वक्त लगता है। अभी जिस मात्रा में क्रिकेट खेला जा रहा है, उसे देखकर अच्छा लगता है। आईपीएल की वजह से इतने सारे तेज गेंदबाजों को मौका मिला है। जब आप ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, तो ज्यादा खिलाड़ी सामने आते हैं। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर देना सबसे महत्वपूर्ण बात है।'
रिलेटेड पोस्ट्स