अश्विन को लेकर विराट ने जानिए क्यों कहा- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो चुकी है। प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को जगह मिली है, वहीं कुलदीप यादव को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ेगा।
अश्विन को पिछले कुछ समय में ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हां, अश्विन खेलेंगे। अश्विन और जडेजा दोनों यहां खेलेंगे। हमारा मानना है कि जहां तक विदेशों में खेलने का सवाल है तो जडेजा बेहतर हैं और पिछले सीजन में उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।'
विराट ने आगे कहा, 'हालात जब भी हमें दो स्पिनरों के साथ उतरने का मौका देंगे, अश्विन हमेशा खतरा रहेंगे और घरेलू हालात में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वो हमेशा जडेजा के साथ शुरुआत करेंगे। इस बारे में हमें सोचने की अधिक जरूरत नहीं है।' अश्विन घरेलू मैदानों पर पिछले कुछ सालों में काफी सफल गेंदबाज रहे हैं।
एक नजर भारत के प्लेइंग इलेवन पर-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।