47 साल में पहली बार ड्रॉ पर खत्म हुई एशेज सीरीज
बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ संयुक्त रुप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
इंग्लैंड ने लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से मात दी। इसी के साथ एशेज सीरीज का समापन 2-2 पर ड्रॉ के साथ हुआ। 47 साल में यह पहला मौका था, जब एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इससे पहले 1972 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज ड्रॉ हुई थी। इस सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी।
इससे पहले एशेज सीरीज 5 बार ड्रॉ पर खत्म हो चुकी है। यह एशेज का 71वां संस्करण था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 71 बार एशेज सीरीज खेली जा चुकी है। इंग्लैंड ने 32 तो ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार एशेज सीरीज जीतने में कामयाबी पाई है।
1936–37, 1961, 1965–66, 1968 और 1970–71 में एशेज सीरीज ड्रॉ रही थी। इसमें से चार बार ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास रही थी और एक बार इंग्लैंड के पास। इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद पिछले एशेज की विजेता होने के कारण एशेज ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी। यानि अबतक 6 बार एशेज ड्रॉ हुई, जिसमें से 5 बार ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास रही। बता दें कि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को संयुक्त रुप से 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला।