पहली पारी में इंगलैंड को बढ़त
स्टीव स्मिथ एक बार फिर इंगलैंड के गेंदबाजों के लिये सिरदर्द साबित हुए। उन्होंने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया अपने 80 रन की बदौलत को संकट से निकालकर 225 रन पर पहुंचाया। हालांकि इंगलैंड को पहली पारी में 73 रन की बढ़त हासिल हुई है। स्मिथ एशेज सीरीज में 700 रन पूरे कर चुके हैं। स्मिथ वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये। मिशेल मार्श ने 17 रन बनाये आर्शर की गेंद पर लीच को कैंच दे बैठे। स्मिथ जब क्रीज पर आये, तब आस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन था।
पहली पारी में इंगलैंड के 294 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने डेविड वार्नर और मार्कस हैरिस को आउट कर दिया था। इससे पहले इंगलैंड अपने कल के स्कोर में 23 रन और जोड़ सका और 294 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जोस बटलर को पैट कमिंस ने 70 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया जबकि जैक लीच ने 21 रन बनाये और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। मिशेल मार्श ने 46 रन देकर 5 विकेट दिये जबकि कमिंस ने 3 विकेट लिये। पिछले 18 साल में इंगलैंड में पहली एशेज सीरीज जीतने के इरादे से आई आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे ओवर में झटका लगा जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पर डेविड वार्नर ने विकेटकीपर जानी बेयरस्टा को कैच थमा दिया। वार्नर को शुरू में नाट आउट करार दिया गया लेकिन इंगलैंड ने रिव्यू लिया था जिसमें फैसला बदल दिया गया।