अनिल कुंबले ने अश्विन को बताया भारत का नंबर वन स्पिनर

टीम इंडिया के पूर्व प्रमुख कोच अनिल कुंबले का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन अब भी भारत के टॉप स्पिनर हैं और उन्हें टेस्ट मैच में जगह मिलनी चाहिए। वेस्टइंडीज के हालिया दौरे पर वह टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें दोनों ही टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। रविंद्र जडेजा प्लेइंग 11 में खेलने वाले एकमात्र स्पिनर थे। कुंबले ने यह स्वीकार किया कि अश्विन को चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग 11 में होना चाहिए था। 
अनिल कुंबले ने क्रिकेट नेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''अश्विन बेस्ट स्पिनर हैं। कुछ घटनाएं ऐसी हुई जहां अश्विन चोटिल हुए और वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। लेकिन अश्विन आपका नंबर वन का गेंदबाज है। उन्हें टीम में शामिल होना चाहिए और प्लेइंग 11 में भी उनका नाम होना चाहिए। आपको उन्हें टीम में लाने का रास्ता बनाना चाहिए।''
अनिल कुंबले ने अश्विन की प्रभावशाली बल्लेबाजी के बारे में कहा, ''अश्विन का औसत टेस्ट क्रिकेट में 30 है, वह 4 शतक और 11 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।'' टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा अश्विन और जडेजा दोनों को टीम में खिलाना चाहिए। इससे भारत का निचला क्रम मजबूत दिखाई देता है। उन्होंने कहा, ''मेरा पक्का भरोसा है कि टीम को दो स्पिनर रखने चाहिए अश्विन और जडेजा। दोनों अच्छे बल्लेबाज भी हैं। अश्विन टेस्ट में 4 शतक लगा चुके हैं। जडेजा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज में भी उन्होने शानदार प्रदर्शन किया। लिहाजा जब भारत विदेशों में खेलता है तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि आपके चार गेंदबाज 20 विकेट ले लेंगे।''अनिल कुंबले ने कहा, ''आदर्श स्थिति यह है कि आप तीन तेज गेंदबाज खिलाएं और दो स्पिनर। ये दोनों स्पिनर बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं। मेरा विश्वास है कि अश्विन जल्दी ही प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे।''

रिलेटेड पोस्ट्स