नडाल क्वार्टरफाइनल में, ज्वेरेव हारकर बाहर

राफेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन मारिन सिलिच को हराकर अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अलेक्जेंडर ज्वेरेव हारकर बाहर हो गए। फ्लशिंग मीडोस पर 2010, 2013 और 2017 में खिताब जीत चुके नडाल ने क्रोएशिया के सिलिच को 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया। अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन ने ज्वेरेव को 3-6, 6-2, 6-4, 6-3 से हराया। मतेओ बेरेत्तिनी 42 बरस में अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे इतालवी खिलाड़ी बन गये जिन्होंने रूस के आंद्रेइ रूबलेव को मात दी। अब उनका सामना फ्रांस के 13वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स से होगा। ओसाका की हार के मायने हैं कि लगातार तीसरे साल चारों ग्रैंडस्लैम में अलग-अलग महिला चैम्पियन होगी जो ओपन युग में पहली बार होगा।
बेंचिच ने ओसाका को हराया, मर्टेंस भी जीतीं
शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन नाओमी ओसाका को हराकर स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि क्रोएशिया की डोन्ना वेकिच भी अंतिम 8 में पहुंच गई।बेंचिच ने 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। इस हार के बाद जापान की ओसाका अगले सप्ताह विश्व रैंकिंग में शीर्ष से खिसक जायेगी।इस साल बेंचिच ने इंडियन वेल्स और मैड्रिड के बाद तीसरी बार ओसाका को हराया है। फ्रेंच ओपन चैम्पियन आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी सोमवार को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जायेगी।
रिलेटेड पोस्ट्स