महिला हॉकी शिविर के लिए 33 संभावित घोषित
हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए रविवार को 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। महिला खिलाड़ियों का तीन सप्ताह का राष्ट्रीय शिविर 22 सितंबर को बेंगलुरु में समाप्त होगा। खिलाड़ी कोच शुअर्ड मरिने को रिपोर्ट करेंगी और सितंबर के अंत में होने वाले इंग्लैंड दौरे तथा ओलंपिक क्वॉलिफायर की तैयारियां करेंगी। भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड की टीम के साथ 27 सितंबर से पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।
संभावितों में गोलकीपर के रुप में सविता, रजनी इतिमारपु और बिच्छु देवी खरीबम को जगह दी है जबकि डिफेंडर में दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सुमन देवी थोडम, सुनीता लाकड़ा, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी और निशा के नाम शामिल हैं। मिडफील्डर के तौर पर निकी प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखराबम, चेतना, रीत, करिश्मा यादव, सोनिका और नमिता टोप्पो को शामिल किया गया है। संभावितों में फॉरवर्ड के लिए रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, प्रियंका वानखेड़े और उदिता को स्थान दिया गया है।