अभिषेक ने स्वर्ण जीता, सौरभ को कांसा

एशियाई खेलों के पदकधारी अभिषेक वर्मा ने आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांसा जीता। अभिषेक ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में 244.2 अंक जुटाये जबकि 17 साल के सौरभ ने 221.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। सौरभ इस साल 5 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और यह साल में छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है। रजत पदक तुर्की के इस्माइल केलेस के नाम रहा जिन्होंने 243.1 अंक हासिल किये। भारत अब तालिका में 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने इस स्पर्धा में देश को मिलने वाले ओलंपिक कोटे हासिल कर लिये हैं। अभिषेक और सौरभ ने पिछली क्वालीफाइंग स्पर्धा में कोटे सुरक्षित कर लिये थे।

ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं संजीव
संजीव राजपूत ने इसके बाद पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि आईएसएसएफ विश्व कप में स्कोरिंग उपकरण में हुई कुछ गड़बड़ी के कारण उनके शाट को ‘शून्य’ दिखाये जाने के बाद वह दबाव में आ गये और काफी परेशान हो गये थे।’ राजपूत ने शानदार वापसी करते हुए पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत के लिये निशानेबाजी में आठवां ओलंपिक कोटा सुनिश्चित किया। 48 साल के इस निशानेबाज ने फाइनल में 462 अंक जुटाये जिससे वह क्रोएशिया के पीटर गोर्सा (462.2) के पीछे पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स