आरआईएस की छात्रा रौनिका का साइंस ओलम्पियाड में कमाल
14वीं इंटरनेशनल रैंक हासिल कर बढ़ाया ब्रज मण्डल का गौरव
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की होनहार छात्रा रौनिका नागपाल ने हाल ही में साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड परीक्षा में अपनी कुशाग्रबुद्धि और बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए 14वीं इंटरनेशनल रैंक हासिल कर समूचे ब्रज मण्डल को गौरवान्वित किया है। रौनिका नागपाल की इस शानदार उपलब्धि को साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन ने भी सराहा है। एसओएफ ने प्रशंसा पत्र और नगद पारितोषिक प्रदान कर छात्रा की हौसलाअफजाई की है।
प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने बताया कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चालू शैक्षिक सत्र में हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कौशल से शानदार सफलताएं हासिल की हैं। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में भी आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में आरआईएस की छात्रा रौनिका नागपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14वीं रैंक हासिल कर ब्रज ही नहीं समूचे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने बताया कि मेधावी छात्रा रौनिका नागपाल इससे पहले भी कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार सफलताएं हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ा चुकी है। रौनिका की यह उपलब्धि दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी बच्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकता है। रौनिका की इस शानदार सफलता से उसके चिकित्सक माता-पिता भी बहुत खुश हैं। साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की जहां तक बात है यह छात्र-छात्राओं को बौद्धिक क्षमता प्रदर्शित करने के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों की सात ओलम्पियाड परीक्षाएं आयोजित करता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार छात्रा रौनिका नागपाल को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखना एक सतत प्रक्रिया है। छात्र-छात्राओं को अपने अध्ययनकाल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए हर विषय और भाषा को सीखने की कोशिश करनी चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बिना मेहनत और अभ्यास के किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करना मुश्किल है, रौनिका ने जो सफलता हासिल की है, वह उसकी लगन और मेहनत का ही सुफल है।
विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्रा रौनिका नागपाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन और इंटरनेशनल 14वीं रैंक हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से समूचा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को निखारने में राजीव इंटरनेशनल स्कूल सदैव अग्रणी रहा है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद और राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोई भी प्रतिस्पर्धा हो उसकी सफलता छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने को प्रेरित करती है।
चित्र कैप्शनः राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रौनिका नागपाल।
