कानपुर की गौरी भदौरिया एसजीएफआई में परचम फहराने को तैयार

होनहार तीरंदाज ने सीआईएससीई में साधा गोल्ड मेडल पर तीर

खेलपथ संवाद

कानपुर। साउथ सिटी पब्लिक स्कूल, नौबस्ता की होनहार छात्रा गौरी भदौरिया ने तीरंदाजी के क्षेत्र में जनपद, प्रदेश और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गौरी ने सितम्बर 2025 में आयोजित सीआईएससीई की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर गौरी भदौरिया का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 6 से 10 जनवरी 2026 तक रांची (झारखंड) में आयोजित होगी। विशेष बात यह है कि गौरी उत्तर प्रदेश से एकमात्र रिकर्व गर्ल आर्चर है, जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

गौरी की इस उपलब्धि पर साउथ सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य कविता खन्ना ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गौरी की मेहनत, अनुशासन और समर्पण अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गौरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों अभिषेक, दिनेश कुशवाहा एवं दीपक ने भी गौरी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट कल्पना ने भी गौरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। कानपुर की इस प्रतिभाशाली बेटी से अब सभी को एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने की प्रबल उम्मीद है।

रिलेटेड पोस्ट्स