हार के बाद गौतम गंभीर से भिड़ गए हार्दिक पंड्या?
वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें हुईं तेज
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पंजाब के मुल्लानपुर में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 51 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए और फिर बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही, जिसके चलते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए।
इसी बीच सोशल मीडिया पर गंभीर और हार्दिक पंड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, मुल्लानपुर के मैदान पर इस हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल नजर आया। सोशल मीडिया पर मुकाबले के बाद का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बीच सीरियस बातचीत देखने को मिली।
वीडियो शेयर करते कुछ फैंस ने दावा किया कि हार के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या के बीच जोरदार बहस हुई हालांकि, वीडियो में ऑडियो ना होने के चलते इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दोनों खिलाड़ी किस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। इस मैच में टीम इंडिया 214 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 162 रन पर सिमट गई। लगातार फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके वहीं, अक्षर पटेल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर सिर्फ 21 रन ही बनाए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 5 रन ही जोड़ सके। हार्दिक पंड्या तो 23 गेंदों का सामना करके 20 रन ही जोड़ सके। हालांकि, तिलक वर्मा ने 62 रनों की लड़ाकू पारी जरूर खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चौंकाने वाली बात ये रही कि इस पारी के दौरान कुछ ही बल्लेबाज अपने रेगुलर नम्बर पर खेलने उतरे। इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को नई भूमिका दी गई, जो टीम को भारी पड़ी।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 14 दिसम्बर को खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। दोनों टीमों के पास सीरीज में बढ़त लेने का बड़ा मौका होगा. वहीं, टीम इंडिया की नजर दमदार वापसी करने पर रहेगी।
