क्रिकेटर ने शादी का भरोसा देकर किया दुष्कर्म?

बांग्लादेशी खिलाड़ी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप, चार्जशीट दाखिल

खेलपथ संवाद

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट जगत में हलचल मचाने वाले एक मामले में 25 वर्षीय क्रिकेटर तोफैल अहमद रइहान को एक यौन शोषण केस में आरोपित किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें यह दावा किया गया है कि क्रिकेटर ने एक महिला को शादी का भरोसा देकर झांसे में लिया और बाद में उसके साथ कई बार यौन दुराचार किया।

दायर चार्जशीट के मुताबिक, महिला से क्रिकेटर का सम्पर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुरू हुआ। दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी, जिससे धीरे-धीरे एक रोमांटिक रिश्ता विकसित हो गया। शुरुआत में महिला ने तोफैल के प्रस्तावों को ठुकरा दिया था, लेकिन जब क्रिकेटर ने शादी करने की इच्छा जताई, तो उसने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

महिला ने पुलिस को बताया कि तोफैल उसे ढाका के गुलशन स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने महिला को अपनी पत्नी के रूप में परिचित कराया। इसी दौरान उस पर कथित रूप से जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप है। महिला का दावा है कि तोफैल ने उस समय भी शादी का आश्वासन दोहराया, जिससे वह उस पर भरोसा करती रही। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद भी कई मौकों पर क्रिकेटर ने उसके साथ कथित यौन शोषण किया, लेकिन जब महिला ने शादी का जिक्र किया, तो उसने इनकार कर दिया।

महिला ने एक अगस्त को गुलशन थाने में केस दर्ज कराया, जिसमें उसने लगातार यौन हिंसा के आरोप लगाए। पुलिस द्वारा तैयार चार्जशीट में कई प्रकार के सबूत शामिल किए गए हैं। इनमें मेडिकल रिकॉर्ड, होटल बुकिंग डेटा, व्यक्तिगत बयान, डिजिटल चैटिंग रिकॉर्ड, गवाहों के बयान शामिल हैं। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर एमडी सामियुल इस्लाम ने पुष्टि की कि मामला महिला एवं बाल उत्पीड़न निवारण अधिनियम की धारा 9(1) के तहत दर्ज किया गया है।

एंटीसिपेटरी बेल के बावजूद कोर्ट में सरेंडर नहीं

खास बात यह है कि 24 सितम्बर को हाईकोर्ट ने तोफैल को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए निर्देश दिया था कि इसकी अवधि खत्म होने से पहले वह महिला एवं बाल उत्पीड़न निवारण न्यायाधिकरण में आत्मसमर्पण करें, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया।

गंभीर आरोपों के बावजूद क्रिकेटर तोफैल अहमद रइहान क्रिकेट खेलते रहे और नवम्बर 2025 में हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की प्लेट फाइनल तक पहुंचने वाली बांग्लादेश टीम का हिस्सा भी थे। इससे क्रिकेट प्रशंसकों और खेल समुदाय में कई सवाल उठे हैं कि ऐसे मामलों में खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती।

रिलेटेड पोस्ट्स