पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला बने गवर्निंग काउंसिल सदस्य

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में मिला अहम दायित्व

खेलपथ संवाद

प्रयागराज। जनपद प्रतापगढ़ निवासी पूर्व रणजी ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की तरफ से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में गवर्निंग काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं। यह सूचना आदित्य शुक्ला को मेल के जरिए इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सचिव वेंकट सुंदरम ने दी है।

सचिव वेंकट सुंदरम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देशित किया है कि चुने सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य तत्काल उन्हें सौंपे जाएं। आदित्य शुक्ला का कार्यकाल एक वर्ष 2025-2026 के लिए होगा। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इसे जनपद में क्रिकेट के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि आदित्य शुक्ला जनपद के पहले रणजी ट्रॉफी व देवघर ट्रॉफी खिलाड़ी हैं और अब इस क्षेत्र में भी जनपद के पहले व्यक्ति हैं जो बीसीसीआई की तरफ से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल के लिए चुने गए हैं।  पेशे से अधिवक्ता वर्तमान में वकालत के साथ साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज, उप खेल अधिकारी रंजीत यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद शफीक, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिला क्रिकेट संघ के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अनुज श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा, ऋतिक श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा और स्टेडियम के सभी प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के साथ ही साथ जनपद के सभी खेलप्रेमी व शुभचिंतकों ने उनके इस मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स