ताज नगरी आगरा में दीप्ति की कामयाबी पर मनी दिवाली

भगवान शर्मा को अपनी बेटी से मिलने का बेसब्री से इंतजार

खेलपथ संवाद

आगरा। भारत की महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अनुभवी ऑलराउंडर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा के घर रविवार को दिवाली की रात जैसा जश्न मनाया गया। जैसे ही भारत ने फाइनल जीता, दीप्ति के परिवार के सदस्य और पड़ोसी जीत का जश्न मनाने के लिए उसके घर पर एकत्र हुए।

क्रिकेट प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं। दीप्ति के पिता भगवान शर्मा ने कहा कि जब उनकी बेटी ने विश्व कप ट्रॉफी उठाई तो यह उनके लिए बहुत गर्व का क्षण था। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा अहसास था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमने परिवार के साथ पूरा मैच देखा और अब हम दीप्ति के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दीप्ति के घर पहुंचने पर हम खूब जश्न मनाएंगे। उसने हमारी उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया।' दीप्ति की मां सुशीला शर्मा ने कहा, ‘दीप्ति ने हमारे परिवार और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उसकी सफलता का श्रेय उसके भाई सुमित को जाता है, जिसने उसे बचपन से ही क्रिकेट सिखाया। सुमित फाइनल देखने और अपनी बहन का उत्साह बढ़ाने के लिए मुंबई गया है। पूरे देश और हमारे परिवार को दीप्ति की सफलता पर गर्व है।' हम आपको बता दें दीप्ति शर्मा ने विश्व कप में सबसे अधिक 22 विकेट चटकाए तथा 215 रन भी बनाए। उत्तर प्रदेश की इस बेटी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स