सेमीफाइनल देखने पहुंचीं अभिनेत्री करीना कपूर
 
     
        
	       यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी शामिल हुईं
खेलपथ संवाद
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे महिला विश्व का सेमीफाइनल मैच लाइव देखने स्टेडियम पहुंचीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट साझा कर भी इसकी जानकारी दी थी और भारतीय महिला क्रिकेटर के समर्थन की बात कही थी।
करीना कपूर खान मुंबई में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सपोर्ट करने पहुंचीं थीं। इस मौके पर मैदान में एंकर से बात करते हुए करीना ने कहा- 'विमेंस क्रिकेट को बहुत सपोर्ट मिल रहा है वो देखकर अच्छा लग रहा है। जिस तरह हमारे खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं। खास तौर पर स्मृति मंधाना, वो काबिल-ए-तारीफ है।' सोशल मीडिया पर अभिनेत्री करीना कपूर के स्टेडियम पहुंचने के वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं।
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की। इसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो महिला क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर्स का हौसला अफजाई करने जा रही हैं। इसके अलावा वह यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी शामिल हुईं।

 
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                        