तूफानी शेफाली वर्मा लेंगी प्रतिका रावल की जगह

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना का देंगी साथ

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्टूबर यानी गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी शेफाली को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'जिस तरह से वह गिरी, उससे साफ हो गया कि वह नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।' यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर  शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। रावल गेंद रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं, लेकिन उनका पैर अचानक स्लिप हो गया और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद फिजियो की मदद से वह मैदान से बाहर गईं।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब प्रतिका बल्लेबाज के लिए नहीं आईं, तब स्मृति मंधाना ने अमनजोत कौर के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड वनडे में शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 29 मुकाबलों में चार अर्धशतकों की मदद से 644 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71* रनों का रहा है। शेफाली ने पिछला वनडे एक साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब एक बार फिर वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स