चोटिल प्रतिका रावल महिला विश्व कप से बाहर
सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बांग्लादेश के खिलाफ नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'जिस तरह से वह गिरी, उससे साफ हो गया कि वह नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। रावल गेंद रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं, लेकिन उनका पैर अचानक स्लिप हो गया और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद फिजियो की मदद से वह मैदान से बाहर गईं।
इसके बाद वह भारत की पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं। उनकी जगह अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज
वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर स्मृति मंधाना हैं जो अब तक 350 रन बना चुकी हैं। भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा।
