ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़
आरोपी अकील गिरफ्तार, टीम वर्ल्ड कप खेलने आई है
खेलपथ संवाद
इंदौर। भारत में इस समय वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम की दो महिला खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का इंदौर स्थित अपने होटल लौटते समय एक व्यक्ति ने पीछा किया गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई।
घटना गुरुवार 23 अक्टूबर की सुबह की बताई जा रही है, जब खिलाड़ी अपने होटल से एक कैफ़े जा रही थीं,जहां पूरी टीम शनिवार को होने वाले महिला विश्व कप 2025 के अपने आखिरी लीग चरण के मैच से पहले ठहरी हुई है। टीम के सुरक्षा प्रबंधक डैनी सिमंस ने उसी दिन शाम को एमआईजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा। सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है।
विदेशी खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, पीछा करने और उन्हें निशाना बनाए जाने की घटनाओं ने सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लीग में टॉप पोजीशन के लिए जंग हो रही है। इनमें से जो भी टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में भारत से मुकाबला होगा।
एलिसा हीली की अगुआई वाली टीम पहले ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और फिलहाल पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में पांच मैच जीते और 11 पॉइंट के साथ टॉप पर है। टॉप पर बने रहने के लिए उसे साउथ अफ्रीकी महिला टीम को हराना होगा। साउथ अफ्रीका की टीम छह मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ 10 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है।
