महिला विश्व कप में एक जीत को तरसा पाकिस्तान

बुरी तरह मुंह की खाकर खत्म हुआ अभियान

खेलपथ संवाद

कोलम्बो। महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान का सफर एक भी जीत हासिल किए बगैर समाप्त हो गया। शुक्रवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला एक बार फिर बारिश की भेंट चढ़ गया। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई और टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम बनी जो बिना किसी जीत के वापस लौटी।

अंक तालिका में पाकिस्तान फिलहाल सातवें स्थान पर है, जिसके खाते में केवल तीन अंक हैं और नेट रन रेट -0.58 है। ये सभी अंक उन्हें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ बारिश से रद्द हुए मैचों से मिले। अगर 26 अक्तूबर यानी रविवार को नवी मुंबई में होने वाले मैच में बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो पाकिस्तान तालिका में सबसे नीचे खिसक जाएगा। हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है।

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपना अभियान पांच अंकों और -1.035 नेट रन रेट के साथ समाप्त किया, जबकि उन्हें सात मैचों में सिर्फ एक जीत मिली। पाकिस्तान के लिए यह विश्व कप बेहद निराशाजनक रहा, जहां टीम ने कई मौकों पर संघर्ष तो किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी।

सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत शामिल हैं। लेकिन अभी इस बारे में संशय जारी है कि कौन सी टीम अंतिम चार में किससे सामना करेगी। यह तय है कि भारतीय टीम चौथे स्थान पर रहेगी क्योंकि अगर वह आखिरी मैच जीत जाती है तो भी उसके आठ अंक ही होंगे, जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंक के मामले में भारत से आगे है। इंग्लैंड नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका सामना अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से होगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका का सामना शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया से है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही तो उसके 11 अंक हो जाएंगे, जबकि अगर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो वह 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। यानी भारत का अंतिम चार में मुकाबला किससे होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि शीर्ष पर कौन सी टीम रहती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 अक्तूबर को होने वाले मैच से तय होगा कि भारत का सामना किस टीम से होता है। यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टीम ये मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में भारत से खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स