भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया, सेमीफाइनल का टिकट पक्का

हालिडे और इसाबेल की मेहनत पर फिरा पानी

भारतीय बेटियों स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जड़े सैकड़े

खेलपथ संवाद

नवी मुम्बई। भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली, जिसके चलते ओवरों में कटौती करते हुए मैच को 49 ओवर का करने का निर्णय लिया गया। इस जीत में भारतीय बेटियों स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शानदार सैकड़ों का अहम योगदान रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो एक बार फिर बारिश आई और डीएलएस पद्धति के तहत उन्हें 44 ओवरों में 325 रनों का नया लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी। उनके लिए ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली।

बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 341 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो महिला विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से अपना तीसरा विश्व कप शतक पूरा किया। वहीं रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के जड़कर अपना पहला विश्व कप शतक लगाया। दोनों के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 39 गेंदों में टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन (11 चौके) बनाए और टीम का स्कोर 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन तक पहुंचाया। बारिश के कारण मैच में 90 मिनट का खेल रुका, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

डीएलएस के आधार पर मिले 44 ओवरों में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में सूजी बेट्स (0) को क्रांति गौड़ ने आउट किया। इसके बाद रेणुका सिंह ने जॉर्जिया प्लिमर (30) और कप्तान सोफी डिवाइन (6) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को मुश्किल में डाल दिया। अमेलिया केर (45) ने संभलकर खेलते हुए कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की, लेकिन स्नेह राणा की गेंद पर मंधाना को कैच थमा बैठीं। इसके बाद ब्रुक हॉलिडे (81) और इसाबेल गेज (65 नाबाद) ने छठे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी की, मगर बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकीं।

न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 44 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी और मैच 53 रन से हार गई। भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स