दबंग क्रिकेटर अदिति श्योराण की बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद
शेफाली वर्मा से भी तेजी से रन बनाती है चंडीगढ़ की क्रिकेटर
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। युवा महिला क्रिकेटर अदिति श्योराण ने क्रिकेट के नए सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। स्टेट , नेशनल और बीसीसीआई जैसे बड़े टूर्नामेंट में चंडीगढ़ टीम की खिलाड़ी और कप्तानी कर चुकी 15 साल की अदिति श्योराण ने हाल ही में चंडीगढ़ खेल विभाग की ओर से इंटर स्कूल स्टेट गर्ल्स क्रिकेट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा से भी तेजी से इन्होंने टूर्नामेंट में 200 के स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक रन बनाए हैं। बीते वर्ष चंडीगढ़ क्रिकेट टीम की स्कूल नेशनल स्तर पर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाली युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण ने इस बार स्टेट स्तर पर भी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से 26 से 30 सितम्बर तक इंटर स्कूल अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा और सेक्टर-16 स्थित चंडीगढ़ प्रशासन की क्रिकेट एकेडमी की ट्रेनी अदिति श्योराण ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। टी-20 टूर्नामेंट में अदिति ने सबसे अधिक 90 रनों (दो बार अविजित) के साथ ही तीन विकेट और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया। टाप आर्डर बल्लेबाज और आफ स्पिन गेंदबाज अदिति तेजतर्रार फील्डर भी है।
क्वार्टर फाइनल मैच में अदिति ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। पहले मैच में अदिति ने सबसे अधिक 6 गेंदों पर 12 रन और दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। सेमीफाइनल मैच में अदिति ने केवल 22 गेंदों पर 40 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके भी शामिल थे।
उधर अंतिम मैच में भी अदिति श्योराण ने सेंट जेवियर्स के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी खेली। टूर्नामेंट में कार्मल कान्वेंट क्रिकेट टीम की कप्तान अदिति ने अपने प्रदर्शन से नेशनल और बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार किया है। श्योराण ने स्कूल नेशनल गेम्स में चंडीगढ़ गर्ल्स क्रिकेट टीम की टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। इंटर स्कूल स्टेट स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चंडीगढ़ की नेशनल टीम में जाने का मौका मिलता है। इस बार गर्ल्स नेशनल स्कूल गेम्स में क्रिकेट की चैंपियनशिप तेलंगाना में प्रस्तावित हैं।
